छावनी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
रानीखेत: यहां आज छावनी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को पर्यावरण का महत्व समझाया और पर्यावरण को दूषित होने से रोकने के लिए पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
छावनी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने यहां सुभाष चौक में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने अपने नाटक द्वारा लोगों को यह संदेश दिया कि पर्यावरण का संबंध हमारे आसपास की उन सभी चीजों से है जिनका हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए हम सब को मिलकर इस पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना है ताकि यह धरती हम सब के जीने के योग्य बनी रहे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अपने हाथों में ली हुई स्लोगन पट्टिकाओं के माध्यम से कूड़े के लिए विभिन्न रंगों के कूड़ेदान का उपयोग, वृक्षारोपण तथा कई पर्यावरण सुरक्षा संबंधी नारों से लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया।