राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर के छात्रों ने किया बिपिन त्रिपाठी कुमाऊँ प्रोद्योगिकी संस्थान तथा ऐतिहासिक मन्दिर समूहों का भ्रमण
रानीखेत – राजकीय आदर्श इंटर कालेज बग्वालीपोखर के छात्रों ने समग्र शिक्षा अभियान के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट तथा ऐतिहासिक मन्दिरों का भ्रमण किया।
प्रौद्योगिकी संस्थान में भ्रमण कार्यक्रम में छात्रों ने कम्प्यूटर विभाग, केंद्रीय कार्यशाला, केन्द्रीय पुस्तकालय में विज्ञान की बारीकियों को समझा, ऑनलाइन परीक्षा की प्रविधि तथा विभिन्न प्रकार के उपकरणों तथा मशीनों की कार्यविधि को जाना। प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डाo संतोष कुमार हम्पानावर तथा रजिस्टार डा0 रवि कुमार ने संस्थान के द्वारा संचालित विभागों और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने वर्तमान समय मे कृत्रिम बुधिमत्ता तथा नवीन प्रोद्योगिकी के विभिन्न आयामों का भी परिचय कराया।
भ्रमण के दूसरे चरण में छात्रों ने ऐतिहासिक तथा पौराणिक बद्रीनाथ मन्दिर समूह, मनियान मन्दिर समूह, कचहरी मन्दिर समूह, गुर्जर देव मन्दिर ,मृत्युंजय मन्दिर आदि के इतिहास का परिचय लिया तथा स्थानीय जनो से इनकी स्थापत्य कला की जानकारी प्राप्त की ।
भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार जोशी, शिक्षक पूरन चंद्र, अर्जुन सिंह, हरीश सिंह, दीपिका वर्मा, पूनम, सुचिता बिष्ट तथा विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।