पेपर लीक प्रकरण के विरोध में रानीखेत महाविद्यालय के छात्रों ने गांधी चौक में सरकार का पुतला फूंका

रानीखेत-यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद रानीखेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।
हर्षित रौतेला के नेतृत्व में छात्रों ने गांधी चौक में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान “धामी सरकार मुर्दाबाद”, “पेपर लीक करने वाली सरकार होश में आओ” तथा “युवाओं का हक दो, वरना गद्दी छोड़ो” जैसे नारे गूंजते रहे।
छात्रों का कहना था कि बार-बार पेपर लीक होना मेहनत से तैयारी कर रहे युवाओं की मेहनत पर कुठाराघात है। उन्होंने आरोप लगाया कि नकल माफिया प्रदेश में लगातार सक्रिय हैं और सरकार उन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस महासचिव अंकित रावत, रुद्र प्रताप सिंह माहरा, दीपक सोंटियाल, संध्या रावत, गीतांजलि जोशी, दीक्षांत, उदय, ललित नेगी, प्रेम रावत आदि उपस्थित रहे।



