रानीखेत महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

रानीखेत, 24 अप्रैल 2025: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना तथा महाविद्यालय परिवार को समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था।
इस आयोजन का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), रेड क्रॉसक्लब, तथा रोवर्स-रेन्जर्स इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रानीखेत स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीम ने इस शिविर में अहम भूमिका निभाई, जिसका नेतृत्व डॉ. अमरजीत सिंह (चिकित्सक) और नर्सिंग ऑफिसर दीपशिखा ने किया।
शिविर में लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य, तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल रहे। महिला प्राध्यापकों की विशेष उपस्थिति इस बात का संकेत थी कि महिला स्वास्थ्य को लेकर अब सजगता बढ़ रही है।
प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे ने कहा:-“इस प्रकार के आयोजन केवल स्वास्थ्य परीक्षण तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये संस्थागत और सामाजिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बल देते हैं। NSS और NCC जैसे मंचों के माध्यम से छात्रों में सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।”
शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाने की माँग की। NSS और NCC के स्वयंसेवकों ने व्यवस्था और प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे उन्हें वास्तविक जीवन अनुभव प्राप्त हुआ।
यह स्वास्थ्य शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की सहज पहुँच सुनिश्चित करने में सफल रहा, बल्कि इससे छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा मिला। इस आयोजन ने शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग की एक प्रेरक मिसाल प्रस्तुत की, जो भविष्य में अन्य सामाजिक-स्वास्थ्य पहलों को बल दे सकता है।



