रानीखेत में माउंटेन टेरेन बाइकिंग (MTB) 3.0 का सफल आयोजन,149 प्रतिभागियों ने दिखाया रोमांच और फिटनेस का जज़्बा, रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश
रानीखेत-रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब के तत्वावधान में माउंटेन टेरेन बाइकिंग (MTB) 3.0 का शनिवार को आयोजन किया गया। इस साहसिक खेल प्रतियोगिता में लगभग 149 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में हिस्सा लिया। आयोजन का उद्देश्य रानीखेत में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना और युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ओ.बी. सिंह (DIG, SSB) तथा विशिष्ट अतिथि हेमंत राय, प्रधानाचार्य अशोक हॉल मजखाली और कुनाल रोहिला, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद रानीखेत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुमित गोयल (पर्वतारोही) ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :
एक्सट्रीम वर्ग (45 किमी)
प्रथम – मयंक नारायण (नैनीताल)
द्वितीय – राज आर्या (हल्द्वानी)
तृतीय – भरत सिंह मेहता (बागेश्वर)
वोकल फॉर लोकल – मुकुल जलाल (रानीखेत)
महिला वर्ग (21 किमी)
प्रथम – अवनी डरयाल (पिथौरागढ़)
द्वितीय – दिव्या पांडे (रानीखेत)
तृतीय – स्वाति बोनाल (हल्द्वानी)
पुरुष वर्ग (21 किमी)
प्रथम – तन्मय अधिकारी (रानीखेत)
द्वितीय – इशांत सिंह अधिकारी (हल्द्वानी)
तृतीय – श्रीनिक साह (नैनीताल)
विशेष – वोकल फॉर लोकल (रानीखेत प्रतिभागी)
प्रथम – रक्षित सिंह मेहरा
द्वितीय – शिवांक बिष्ट
तृतीय – मनित पांडे
फन राइड (10 किमी)
प्रथम – अमित रावत
द्वितीय – भोमिक वर्मा
तृतीय – युवराज
मुख्य प्रायोजक उत्तराखंड पर्यटन बोर्ड और पर्यटन सचिव धीराज गर्बियाल (IAS) ने आयोजन की सफलता पर क्लब को बधाई दी तथा भविष्य में और बड़े आयोजनों की शुभकामनाएँ दीं।
आयोजन में सहयोग के लिए कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, सशस्त्र सीमा बल, अशोका हॉल रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली, कॉर्बेट रिवर क्रीक मरचूला, मोहनको कंपनी द्वारसों, तथा स्थानीय प्रशासन, छावनी परिषद, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
क्लब अध्यक्ष सुमित गोयल ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य रानीखेत में पर्यटन को नई ऊँचाई देना और युवाओं में रोमांच व फिटनेस की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया का विशेष आभार व्यक्त किया।
क्लब सचिव देवांशु साह ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विवेक पांडे (उपाध्यक्ष), अरविंद साह (कोषाध्यक्ष), डॉ. उत्तरा साह, सोनू सिद्दीकी (मीडिया प्रभारी) सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष सुमित गोयल ने जानकारी दी कि आगामी 9 नवंबर 2025 (उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस – रजत जयंती) के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मैराथन का शुभारंभ – प्रातः8:00 बजे व समापन -प्रातः 11:00 होगा।
उन्होंने रानीखेत की जनता से अपील की कि वे इस आयोजन में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।









रानीखेत में माउंटेन टेरेन बाइकिंग (MTB) 3.0 का सफल आयोजन,149 प्रतिभागियों ने दिखाया रोमांच और फिटनेस का जज़्बा, रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश
आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की गौरवपूर्ण उपलब्धि, “समग्र सर्वश्रेष्ठ आर्मी पब्लिक स्कूल ट्रॉफी” से सम्मानित