चिल्ड्रंस एकेडमी में मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
रानीखेत – चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया।
चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में बच्चों ने आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षिकाओं को उपहार देकर इस महान दिवस की शुभकामनाएं दीं। शिक्षिकाओं ने बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन वर्ष 1888 को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था उनकी गिनती भारत के महान शिक्षक और प्रख्यात विद्वान में होती है। प्रधानाचार्या गीता पवार ने बच्चों को शिक्षकों का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है, हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं।