बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

रानीखेत-बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षकोंं ने केक काटकर खुशी मनाई ।
एकेडमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का बखान किया। कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना, ताकि वे आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यही हमारे संस्थान का उद्देश्य है। प्रधानाचार्य श्री विपिन चन्द्र अधिकारी ने शिक्षक दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। उन्होंने कहा कि गुरु का कर्तव्य केवल पठन पाठन कराना नहीं अपितु छात्र को एक श्रेष्ठ इंसान और आदर्श नागरिक बनाना भी है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं , छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार और श्रीमती मुस्कान तलवार ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।




