पेंशन बहाली को लेकर ताड़ीखेत के शिक्षकों ने भी दिल्ली रैली को लेकर कमर कसी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पुरानी पेंशन बहाली मंच ताड़ीखेत विकासखण्ड की बैठक मंगलवार को रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 25नवम्बर 2025को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय रैली की तैयारी पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मंच के कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार पपनै ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया। दिनेश चंद्र भंडारी ने दिल्ली रैली की विस्तृत रूप रेखा रखी।मंच के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से राष्ट्रीय रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और संघर्ष शुल्क के माध्यम से सहयोग करने का आह्वान किया गया।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने आंदोलन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया।
बैठक की अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने और संचालन मंच के ताड़ीखेत विकासखण्ड संयोजक मनोज पाठक ने किया।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारू पांडे, मंत्री विनोद बिष्ट, गणेश पालीवाल,पुष्पा उपाध्याय,कविता लोहनी, मालीराम,पुष्कर सती,टीका चंद्र,दलीप गोस्वामी, कैलाश उपाध्याय, कमलेश तिवारी, अनिल कुमार,मनोज जोशी, यशपाल सिंह चौहान, सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
Ad Ad Ad Ad