महात्मा गांधी से संबंधित पोस्ट पर कथित टिप्पणी से कांग्रेसी भड़के, संयुक्त मजिस्ट्रेट से संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक स्थानीय व्यापारी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस जनों ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एक व्यापारी द्वारा सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी से संबंधित पोस्ट पर गलत टिप्पणी की जिसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।इस तरह की अभद्र टिप्पणी समाज की भावना को आहत करने के साथ ही राष्ट्र विरोधी मानसिकता की परिचायक है। ज्ञापन में संयुक्त मजिस्ट्रेट से उक्त व्यापारी के विरूद्ध क़ानून की सुसंगत धारियों और आई टी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।साथ ही चेतावनी दी गई है कि कार्रवाई न होने पर कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन व आंदोलन शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता उत्सव, गति शक्ति सप्ताह और पुनीत सागर अभियान का सफल आयोजन

ज्ञापन देने में नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस चिलियानौला कमलेश बोरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, हेमंत रौतेला, चंदन बिष्ट, विश्व विजय सिंह माहरा, जीतन जयाल, रुद्र माहरा, अंकित रावत, नीरज रावत, अभय परमार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "मेरा अधिकार" नामक पहल करेगी दूनागिरी ,रतखाल और कुकुछीना क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में कोशिश
Ad Ad