रानीखेत के विभिन्न विद्यालयों में इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रुप में मनायी गई, रंगारंग कार्यक्रम व विचार गोष्ठी हुई
रानीखेत : उत्तराखंड के गांधी स्व.इंद्र मणि बडोनी की जयंती आज यहां विभिन्न विद्यालयों में लोक संस्कृति दिवस के रुप में मनायी गई।इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला में इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह चिलवाल ने इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर कक्षा नवीं की छात्राओं द्वारा कुमाऊनी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
लोक संस्कृति दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की कुमारी अंजली प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय और रूपा राणा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने इंद्रमणि बडोनी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला,👆
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक शंभू गिरी गोस्वामी, मनोज कुमार , बहादुर सिंह बिष्ट, नरेश कुमार त्रिपाठी स्कूल कैप्टन रूपा राणा, बीएड प्रशिक्षु कुमारी रीना कुमारी, शोभा कुमारी, नीमा कुमारी, मनीषा चौहान, कुमारी लता बिष्ट, कुमारी भावना , भावना खाती आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक मनमोहन सिंह देव ने किया।
आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गयी I इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल जोशी उपस्थित रहे I कार्यक्रम का शुभारंभ गिरीश चंद तिवारी( गिर्दा) के लोकगीत ( उत्तराखंड मेरी मातृभूमि) से किया गया I इस अवसर पर बडोनी जी की जीवनी पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I मुख्य अतिथि के द्वारा बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, बताया गया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण एवं सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता I विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ने भी बडोनी जी के योगदान पर चर्चा की I इस अवसर पर बृजेश जोशी, हेमलता जोशी,शांति पंत व अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र सक्षम गोयल एवं छात्रा रितिका शाह के द्वारा किया गया I
राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में उत्तराखंड के गांधी स्व इन्द्र मणि बडोनी जी के जन्मदिवस को लोक संस्कृति दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या कुछ बिनौरा देवी एवं शिक्षिकाओं द्वारा स्व इन्द्र मणि बडोनी जी के छायाचित्र का अनावरण,दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कविता पांडे, चांदनी, उर्वशी,जया आदि छात्राओं द्वारा कुमाउंनी वह गढ़वाली भाषा के माध्यम से कविता वह भाषण प्रस्तुत कर अपने विचार रखे। वहीं शिक्षिका श्रीमती सुमन व श्रीमती पूनम पडलिया ने कुमाऊनी , गढ़वाली भाषा में अपने विचार व्यक्त किए और अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शिखा राज ने पारम्परिक भाषा में किया।