ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर ब्राइट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल चौकुनी में कुर्सी दौड़, गुब्बारे दौड़, खो खो, पकड़म्पकड़ाई, नीबू चम्मच दौड़, सहित अनेक प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई ।

निर्णायक की भूमिका शिक्षक भुवन बिष्ट, मनीष आर्य, बबिता, अंजलि ने निभाई।प्रबंधक नन्दन सिंह नेगी ने ध्यानचंद के जीवन पर‌ प्रकाश डालते हुए खेलो के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार, सहायक प्रधानाचार्य भुवन बिष्ट, मनीष आर्य, विनीता आर्या , बबिता आर्या, अंजलि नेगी सहित बच्चे उपस्थित थे। परिणाम इस प्रकार रहे।
जूनियर वर्ग मेढक दौड़…(बालिका)कोमल (प्रथम )प्रेरणा (द्वितीय )रितिका (तृतीय )मेंढक दौड़ बालक दिव्यांशु (प्रथम)विक्रम (द्वितीय) कमलेश (तृतीय ),बैलूंन दौड़…. प्राइमरी मयंक (प्रथम)दीपक (द्वितीय)
हर्षित (तृतीय),बैलून दौड़ प्रायमरीकीर्तिका (प्रथम)हर्षिता (द्वितीय)दिव्यांशी (तृतीय),बैलून पकड़ नर्सरी कक्षा में नायरा (प्रथम)याम्या (द्वितीय)सुवि (तृतीय)बालक वर्गबीरबल (प्रथम)मुकुंद (द्वितीय)जिग्नेश (तृतीय),कुर्सी दौड़ नर्सरी सानवी (प्रथम)निवेदिता (द्वितीय) भूमिका (तृतीय),बुक रेस
तमन्ना विजेता , प्रियांशु विजेता, प्रेरणा विजेता,खो खो में प्रेरणा की टीम विजेता,कबड्डी में दिव्यांशु की टीम विजेता,कुर्सी दौड़ प्रिया, रितिका, मानव, नकुल, भूमिका. विजेता रहे।नर्सरी वर्ग में चम्मच पकड़ दौड़ मेंअभिनव (प्रथम)मुकुंद (द्वितीय)बीरबल (तृतीय) रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता