हरक सिंह रावत की बहू और करीबी को टिकट देने की मांग भाजपा ने नकारी,अब दिल्ली दरबार में कल देंगे दस्तक
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर दिल्ली कूच कर ग ए हैं।दर असल हरक सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी सीट बदलने और करीबियों को टिकट दिलाने के लिए भाजपा पर दबाव बनाते रहे हैं। बताते हैं भाजपा द्वारा उनकी मांग को नकार दिए जाने के बाद कल वे गृह मंत्री से मुलाकात कर अंतिम प्रयास करेंगे ।इसके बाद कांग्रेस के दरवाजे पर जाकर आगे की राह तलाशेंगे।
आपको बता दें कि कि हरक सिंह रावत अपनी सीट कोटद्वार से बदलकर केदारनाथ से टिकट देने,अपनी बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से टिकट देने और अपनी करीबी लक्ष्मी राणा को यमकेश्वर सीट से चुनाव लडा़ने की मांग कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है।जिससे वे क्षुब्ध बताए जा रहे हैं।अब सोमवार को वे दिल्ली दरबार में अंतिम प्रयास करेंगे।इसके बाद कांग्रेस का दरवाजा खटखटाने की उम्मीद है।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित