रानीखेत आबकारी मुहल्ले से लापता बुजुर्ग महिला का शव फंदे से झूलता मिला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- नगर के आबकारी मुहल्ले से‌‌ लापता बुजुर्ग महिला का आबकारी मुहल्ले के पास ही फंदे से झूलता शव बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:– कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी,5लोगों की‌ मौत

बता दें कि आबकारी मुहल्ले में कैंट क्वार्टर में रहने वाली बुजुर्ग महिला बसंती देवी 61वर्ष 21नवंबर से लापता थी।जिसकी परिजन व रिश्तेदार ढूंढ खोज कर रहे थे।आज आबकारी मुहल्ले में एक गदेरे के पास महिला का शव फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।