राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत रानीखेत जिले में भव्य कार्यक्रमों के साथ,मजखाली, चौखुटिया और मौलेखाल में भव्य पथ-संचलन हुआ

रानीखेत -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष प्रारंभ होते ही रानीखेत जिले में संघ के कार्यक्रमों की उत्साह पूर्वक शुरुआत हुई। विजयदशमी उत्सव के उपलक्ष्य में पूर्व में ही मजखाली ,चौखुटिया और मौलेखाल में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिला प्रचार प्रमुख निकेत जोशी द्वारा बताया गया कि मजखाली में 135, चौखुटिया में 110 तथा मौलेखाल(सल्ट) में 120 लोगों का एकत्रीकरण हुआ और इसके बाद भव्य पथ -संचलन का कार्यक्रम हुआ। मजखाली में चंद्र प्रकाश फूलोरिया, चौखुटिया में माननीय विभाग संघचालक विष्णु जी का तथा मौलेखाल में दीपक जी का बौद्धिक रहा। जिसमें वक्ताओं द्वारा संघ के 100 वर्षों के इतिहास व 100 वर्षों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों, संघ के उद्देश्य और लक्ष्यों के विषय में जानकारी दी और बताया कि कैसे स्वयंसेवक शताब्दी वर्ष में पंच- परिवर्तनों का उद्देश्य लेकर घर-घर संपर्क करेंगे और समाज को जागरूक करेंगे l
कार्यक्रम में जिला प्रचारक बलवीर जी, जगतपाल, संजय सत्यबली, विक्रम बिष्ट, शंकर नेगी, सूरज जी, खंड संघचालक कैलाश कांडपाल, सुरेश जोशी, दिनेश कांडपाल, गोकुल जी, दिनेश जोशी, ख्याली जी, खजान जोशी, मनोज पांडे, जिला पंचायत सदस्य कन्नू शाह, सुधांशु भट्ट, सुरेंद्र अधिकारी, राजेंद्र अधिकारी एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहेl


