रक्षाबंधन पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के बच्चों ने अधिकारियों और जवानों को दी अपने हाथों से बनी राखियां


रानीखेत – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत के छात्र-छात्राओं ने देश की सुरक्षा में दिन-रात तत्पर रहने वाले आर्मी और पुलिस के अधिकारियों और जवानों के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को अनूठे अंदाज़ में व्यक्त किया। बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से सुंदर-सुंदर राखियां तैयार कीं और उनकी की कलाई पर बांधकर उनकी लंबी उम्र और कुशल-क्षेम की कामना की।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छोटे-बड़े सभी बच्चों का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने देश की सेवा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया ।
विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा, “हमारे बच्चे इन वीर जवानों को सिर्फ सुरक्षा के प्रतीक के रूप में नहीं, बल्कि अपने बड़े भाइयों के रूप में देखते हैं। इस परंपरा से उनमें देशभक्ति, भाईचारे और कृतज्ञता की भावना गहराती है।”
इन राखियों का निर्माण बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक बृजेश जोशी तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में किया। इस दौरान बच्चों को न केवल कला और शिल्प की बारीकियां सिखाई गईं, बल्कि इस अवसर के महत्व और सांस्कृतिक मूल्यों से भी अवगत कराया गया।
आर्मी और पुलिस जवानों ने भी बच्चों के इस स्नेह से अभिभूत होकर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि यह राखियां उनके लिए किसी भी सम्मान पदक से कम नहीं हैं। उन्होंने वादा किया कि वे देश की रक्षा के साथ-साथ इन बच्चों के सपनों की सुरक्षा के लिए भी हमेशा तत्पर रहेंगे।



