महाविद्यालय मानिला में सम्पन्न हुआ यू० ओ० यू० का दीक्षारम्भ कार्यक्रम और दो दिवसीय निःशुल्क पुस्तक मेले का हुआ शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मनिला में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र संख्या- 17066 के तत्वाधान में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं हेतु दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य शैफाली सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० जितेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। उन्होंने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को उत्तराखण्ड जैसे विषम भौगोलिक क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के उच्च शिक्षा से वंचित और रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए एक सरल और सहज माध्यम बताया। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे रोजगार प्राप्ति में सहायक विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में बताया। अध्ययनकेन्द्र की समन्वक डॉ० खिला कोरंगा ने छात्र-छात्राओं को प्रवेश एवं विषयों के चुनाव और वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन सत्रीय कार्य करने का तरीका बताया गया।
इसके साथ ही आज से ही में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र संख्या- 17066 द्वारा महाविद्यालय में प्रारम्भ हो रहे दो दिवसीय निःशुल्क पुस्तक मेले का भी शुभारम्भ किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं और विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न विषयों की पुस्तकें प्राप्त की गई। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी प्राचार्य डॉ० शैफाली सक्सेना द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और NEP की उपयोगिता और प्रासंगिकता को भी बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं, अभिवावकों और प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में अध्ययन केन्द्र छात्र-छात्राओं, अभिवावकों सहित डॉ० खुशबू आर्य, डॉ०प्रियंका, डॉ० कविंद्र भट्ट, डॉ० महेश कुमार, डॉ० प्रियंका बेलवाल और समस्त कार्यालयकर्मी सम्मिलित थे।