रानीखेत में कांग्रेस ने खोजा प्रचार का नया तरीका, चौराहों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए प्रचार
रानीखेत:यहां कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए नायाब तरीका खोज निकाला है।नगर के चौराहों पर मनोरंजन के साथ -साथ कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा का चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
आज यहां कांग्रेस ने पूर्व क्षेत्र प्रमुख रचना रावत की अगुवाई में सांस्कृतिक टीम के माध्यम से चौराहों, मुहल्लों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भीड़ जुटाकर प्रत्याशी करन माहरा का चुनाव प्रचार किया। श्री राधा कृष्ण की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल नागरिकों का मनोरंजन किया गया अपितु कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा की खूबियां गिनाते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील भी की गई।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित