रानीखेत व्यापार मंडल के चुनाव में गतिरोध बनी आपत्तियों पर अब आम व्यापारी सुनाएगा निर्णय, 25अगस्त को होगी व्यापारियों की बैठक

रानीखेत -प्रदेश की कार्यकारिणी के निर्देश और व्यापार मंडल जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर चुनाव समिति एवं वरिष्ठ व्यापारियों की बैठक में व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया के दौरान आई आपत्तियों एवं गतिरोध के निस्तारण हेतु 25 अगस्त की शाम 2:30 बजे शिव मंदिर हाल में आम व्यापारियों की बैठक आहूत कर व्यापारियों के बहुमत के आधार पर निर्णय लेने पर फैसला हुआ।
बैठक में कहा गया कि निवर्तमान कार्यकारिणी के आय- व्यय के सामने आए विवाद का सार्वजनिक रूप से आम व्यापारियों के बहुमत के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। इसलिए निवर्तमान पदाधिकारियों के साथ सभी सदस्य व्यापारियों की उपस्थिति बैठक में आवश्यक है।कहा गया कि आय -व्यय के संबंध मे इस बैठक के उपरांत कोई भी विचार नही किया जायेगा। बैठक में बहुमत के आधार पर लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
बैठक मे जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल मोहन नेगी ,जिलामंत्री राजेन्द्र पाण्डे, चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव हेम भगत, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी अविनाश गोयल, हेम भगत सदस्य जगदीश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।


