सौनी में‌ पेयजल समस्या निरंतर गहराने से‌ क्षुब्ध महिला नेत्री की संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत सौंधी में पेयजल समस्या का निदान न होने से‌ क्षुब्ध महिला नेत्री अंकिता पंत ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
तहसीलदार के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम-सौनी में ‘‘जल-जीवन मिशन’’ के अन्तर्गत जो पेयजल योजना कुछ वर्ष पूर्व बनायी गई थी, उसमें आज तक कुछ ही पेयजल कनेक्शन में 10-15 दिनों के बाद कभी-कभार पानी आता है, और लगभग 15-20 परिवार ऐसे भी हैं जिनमें पानी की उपलब्धता वर्तमान तक भी नहीं हुई है। पूर्व में कईं बार संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय से उपर्युक्त विषय में पत्राचार करने और अब तक कोई कार्रवाई न होने की बात ज्ञापन में कहीं गई है।
ज्ञापन में महिला नेत्री अंकिता पंत ने पेयजल आपूर्ति को लेकर तीन दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई न होने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।