चिलियानौला नगर पालिका परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने ली पद‌एवं गोपनीयता की शपथ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण रावत एवं सभासदों ने शुक्रवार को शपथग्रहण की।इस अवसर पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल भी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे।समारोह में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट 2025 -26 पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर पर विधायक डॉ नैनवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को शुभकामनाएं दीं साथ ही कहा कि रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका नाम से अधिसूचित पालिका में रानीखेत छावनी का नागरिक क्षेत्र भी शीघ्र समाहित कराया जाएगा इसके लिए वे प्रयासरत हैं और सीएम से बात कर चुके हैं। इससे पूर्व नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण रावत, सभासदों क्रमशः पूजा आर्या, शीला अधिकारी, बीना नेगी, आशीष पांडे, नीमा महरा, सुन्दर सिंह कुवार्बी,शंकर दत्त बुधोड़ी, और मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक का स्वागत किया ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट 2025 -26 पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित


कार्यक्रम में सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला, भाजपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दीप भगत, कमलेश बोरा, एडवोकेट राजेश रौतेला,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, हरीश मनरल, ललित मोहन आर्या, नेहा माहरा, चंदन सिंह रावत सहित कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट 2025 -26 पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित