पूर्व फौजी ने बंदूक से पहले पत्नी फिर खुद को गोली मारी,दोनों की मौत
उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां थाना रानीपोखरी के इठराना मार्ग में एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले पत्नी को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी उड़ा लिया। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल जांच में जुट गया हैजानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली और पत्नी कुसुम कृषाली के रूप में हुई है पूर्व सैनिक की उम्र 58 वर्ष और पत्नी कुसुम की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कारणों का पता लगा रही है।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित