मेले में छावनी परिषद से व्यापारियों के समझौते को बला ए ताख रखकर मेला संचालक ने सजाया बाजार, नाराज व्यापारी संयुक्त मजिस्ट्रेट से मिले

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – स्थानीय एनसीसी मैदान में आयोजित मेले को लेकर छावनी परिषद प्रशासन के साथ हुए समझौते पर अमल‌ न होने से नाराज़ व्यापारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है।
व्यापारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद से मुलाकात कर बताया कि एनसीसी मैदान में ‌चल रहे मेले को व्यापारियों ने नगर के‌ व्यापारियों के लिए नुकसानदेह बताते हुए संगठित रूप में छावनी परिषद कार्यालय पहुंच कर विरोध किया था तब छावनी अधिशासी अधिकारी और व्यापारियों के मध्य यह तय हुआ‌ था कि मेले में मनोरंजक झूला चरखी के अलावा केवल हस्तकरघा और खान-पान के स्टॉल्स लगेंगे लेकिन मेला संचालक ने मेले में रेडिमेड गारमेंट्स, बर्तन, प्लास्टिक वस्तुओं आदि के स्टॉल्स लगाए गए हैं जो कि व्यापारियों के साथ हुए समझौते का उल्लघंन है।इसकी सूचना आपको 27फरवरी को भी दी गई थी जिसपर आपने छावनी कर्मचारियों को निर्देशित भी किया। व्यापारियों ने कहा कि मेले में उपर्युक्त स्टाल्स लगने से व्यापारियों का व्यवसायिक नुकसान हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा।
तदुपरांत संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वह इस मामले को‌ गंभीरता से लेंगे और व्यापारियों के साथ जो समझौता हुआ है उसे अमल में लाएंगे और मेला भी तय दिनों के लिए लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जैक एंड जिल सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली का वार्षिकोत्सव संपन्न, रंगारंग कार्यक्रम की आकर्षक थीम ने लूटी वाहवाही

ज्ञापन देने वालो में नेहा माहरा, कुलदीप कुमार, संदीप गोयल, भुवन पांडेय, सतीश अग्रवाल, राम सिंह मेहरा, नज़ीर खान आदि उपस्थित रहे।