कल 25 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक रानीखेत क्षेत्र में सिलसिलेवार चार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,पहुंच रहे प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः “सेवा ही संकल्प,सेवा ही जीवन” के ध्येय के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा रानीखेत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कल 25 दिसम्बर से सिलसिलेवार चार बडे़ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व श्री अधिकारी द्वारा ताडी़खेत, चौनलिया,भिकियासैंण,सरना,मजखाली,विनायक( भिकियासैंण) और उपराडी़ में ऐसे ही कुल सात निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

विधानसभा रानीखेत अंतर्गत ताडी़खेत विकासखंड में दिनांक 25 दिसंबर 2021 को कालिका मंदिर लोधियाखान बिल्लेख में, दिनांक 26 दिसंबर 2021 को आदर्श जूनियर हाई स्कूल डोड़ाखाल में, 27 दिसंबर 2021 को रंगोली परिसर रानीखेत में, एवं 28 दिसंबर 2021 को निकट इंटर कॉलेज खिरखेत में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब व्यापक पैमाने पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
सिलसिलेवार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते आ रहे वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा इन शिविरों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की नि:शुल्क जांचें, नि:शुल्क आंखों के चश्मे, नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क आंखों के ऑपरेशन एवं नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने रानीखेत विधान सभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं। चारों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ फिजीशियन,आदि अनेक वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक