गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया

रानीखेत -गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
दशहरे के अवसर पर विद्यालय में सुन्दर गीत, नाटक , भाषण तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय “रामायण एवं उससे संबंधित पात्र” रखा गया था।
विद्यालय के कक्षा प्रथम तथा द्वितीय ( ग्रुप 2) के नन्हें–मुन्ने विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, जटायु, तथा शबरी आदि के रूप में मंच पर आकर अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। बच्चों की वेशभूषा, अभिनय और संवादों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
प्रतियोगिता में कक्षा 2 ‘ ब’ की सोनल नैनवाल ( हनुमान) ने प्रथम स्थान, 1 ‘ब’ की वर्णिका नेगी ( जटायु) ने द्वितीय स्थान तथा 2 ‘ब’ के अनुराग बिष्ट ( भरत) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती कल्पना नेगी, श्रीमती रितु कुवार्बी तथा सुश्री मनीषा रावत रही।
अध्यापिका श्रीमती ममता आर्या तथा चिराग तिवारी ( कक्षा 6) ने अपने भाषण में दशहरे के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम के आदर्शों और सिद्धांतों के बारे में बताया।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा जी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि हमारी महान सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को भी जीवंत बनाए रखते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्यों ने अपने संबोधन में दशहरे का महत्व बताते हुए बच्चों को सदैव सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी , चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट ,समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

