ब्लॉक संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में हुआ प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -ब्लॉक संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ,ताड़ीखेत हरेंद्र शाह और विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजना कैलब प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सर्वप्रथम बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की गई व फिर मौखिक परीक्षा आयोजित की गई।कार्यक्रम का संचालन चारु चन्द्र पांडे, प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा किया गया व रूपरेखा दीपक संतोष प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजीना द्वारा प्रस्तुत की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उत्साहपूर्वक मनाया गया एन सी सी दिवस

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम अंकित बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमूधार, द्वितीय कुमारी योगिता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीलियानौला और तृतीय दिवाकर बेलवाल राजकीय इंटर कॉलेज जैना रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक देवेंद्र कुमार, हरीश बंगारी, श्रीमती रेखा कांडपाल व श्रीमती दीप्ति डांगी रहीं।प्रतियोगिता में ब्लॉक ताड़ीखेत के लगभग 15 विद्यालयों से 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती दीपा बुधोडी , नेहा तिवारी ,श्रीमती नीता, श्रीमती दीपा आर्या,श्रीमती आरती सेमवाल ,श्रीमती लक्ष्मी बेलवाल श्रीमती पूजा जांगी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उत्साहपूर्वक मनाया गया एन सी सी दिवस
Ad Ad Ad Ad