कुनेलाखेत में श्री रामलीला की रजत जयंती पर श्री राम की लीला का भव्य शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
रानीखेत :ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत कुनेलाखेत
में श्री रामलीला का भव्य शुभारंभ हुआ। कलाकारों के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किए रखा।मंच का शुभारंभ करते हुए भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विमला रावत ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को आदर्श बताते हुए उसे आत्मसात करने की जरूरत बताई।
शुभारम्भ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री राम लीला मंचन के सभी प्रसंग हमें आने वाली पीढ़ी को अवश्य दिखानी चाहिए ताकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की जीवन चरित्र को हम आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा सके। उल्लेखनीय है की कुनेलाखेत में क्षेत्रीय जनता के अटूट सहयोग से अनवरत श्री रामलीला का मंचन होता चला आया है जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान सुयाल, शेखर सुयाल, उमेश, प्रमोद गयाल धन सिंह हरीश सुयाल, कमल बिष्ट, गोपाल बोहरा, आदि का विशेष सहयोग रहा है।
शुभारंभ के बाद मंच पर सखियों के नृत्य की प्रस्तुति आकर्षक का केंद्र रही। अन्य किरदारों ने भी अपने सजीव अभिनय से दर्शकों को भावविभोर किया। बता दें कि गत वर्ष कोरोना से बाधित रही यहां की रामलीला अपनी 25 वीं वर्षगांठ भी मना रही है तथा लव कुश कांड के मंचन की भी तैयारियां हैं। रात्रिकालीन श्री रामलीला मंचन देखने के लिए महिलाओं और बच्चों की उत्साह जनक संख्या देखी जा रही है।