हाॅकी संघ ने कहा इस बार खेल दिवस पर मुख्य बाजार की सड़क पर खेलेंगे,उपजिलाधिकारी से ट्रैफिक रूकवाने का किया अनुरोध,आखिर क्यों?
रानीखेत : तो क्या इस बार खेल दिवस के अवसर पर खेल मैदान के अभाव में नगर के मुख्य बाजार की सड़क पर खेले जाएंगे खेल!खेल संगठनों की तैयारी देखकर तो ऐसा ही लगता है ।जिला हाॅकी संघ ने उप जिलाधिकारी को बाकायदा इसके लिए पत्र लिखकर अनुमति मांगी है साथ ही आयोजन के वक्त मुख्य सदर बाजार का यातायात रोकने की गुजारिश भी की है।
आपको बता दें कि 29अगस्त को खेल दिवस है।हॅाकी के जादूगर रहे मेजर ध्यान चंद की स्मृति में इस दिन पूर्व में युवा बनाम बुजुर्गों का हाॅकी मैच आयोजित होता रहा है।इस बार जिला हाॅकी संघ व अन्य खेल संगठन खेलों को मुख्य सदर बाजार की सड़क को प्रतीकात्मक स्टेडियम मानकर उसपर खेलना चाहते हैं इसके पीछे प्रकारांतर रुप में खेल संगठन रानीखेत में खेल मैदान न होने की पीडा़ और नाराजगी को भी जाहिर करना चाहते हैं।
उप जिलाधिकारी को पत्र देकर जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह ने नगर की व्यस्त सड़क पर खेलने की अनुमति मांगते हुए कहा है कि नगर में खिलाडि़यों के लिए मैदान नहीं है इसलिए सभी खेलों से जुडे़ लोग चाहते हैं कि सदर बाजार को प्रतीक रूप में स्टेडियम मानकर उस पर खेल कराएं जाएं ।प्रशासन को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि पूर्व में भी ऐसा आयोजन हो चुका है।श्री साह ने उप जिलाधिकारी से 29अगस्त खेल दिवस के दिन दोपहर 12बजे से 01बजे तक जीबी पंत पार्क से गांधी चौक तक यातायात बंद कराने का आग्रह किया है जिससे सड़क पर खेलों को अबाध रूप से आयोजित किया जा सके।
अब देखना यह है कि खेल संगठनों के इस अजब आयोजन को प्रशासन किस तरह लेता है।