रानीखेत निवासी प्रांजल सती को डिपार्टमेंट ऑफ पेरियोडोंटोलाजी एंड ओरल इंप्लांटोलाजी सब्जेक्ट में सर्वाधिक अंक लाने के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरियोडोन्टोलॉजी ने अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
रानीखेत – रानीखेत निवासी प्रांजल सती को डिपार्टमेंट ऑफ पेरियोडोंटोलाजी एंड ओरल इंप्लांटोलाजी सब्जेक्ट में सर्वाधिक अंक लाने के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेरियोडोन्टोलॉजी द्वारा अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है।इससे पूर्व बीडीएस चतुर्थ वर्ष में सर्वाधिक अंक लाने के लिए वे प्रो कुलपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ पेरियोडोंटोलाजी एंड ओरल इंप्लांटोलाजी सब्जेक्ट में सर्वाधिक अंक लाने के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेरियोडोन्टोलॉजी नई दिल्ली द्वारा अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। प्रांजल की कक्षा 6से 12तक की शिक्षा स्थानीय आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से हुई है।
इससे पूर्व प्रांजल सती चतुर्थ (फ़ाइनल) (वर्ष २०२१-२२) में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय)के प्रो कुलपति डॉ आर सी भट्ट से गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद अगले माह नवम्बर में वे विधिवत डिग्री प्राप्त कर लेंगे।