भारत सरकार द्वारा 11 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का विधायक ने किया समापन, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतकेंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का औपचारिक समापन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा किया गया।

विधायक डॉ नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक वंदना स्तुति प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक और गरिमामय बनाया।प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनियाँ कार्यक्रम में विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि सरकार की योजनाएँ—प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, हर घर जल, उज्ज्वला योजना, नई शिक्षा नीति—ने ग्रामीण जीवन को सरल और सहज बनाया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा जनजागरूकता हेतु आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इन्हें ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) सम्पन्न

विद्यार्थियों हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं में क्रमशः भाषण प्रतियोगिता में प्रथम जगदीश, द्वितीय कनिका तृतीय चांदनी व अभिनव ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम,द्वितीय उपासना व शिरीन तृतीय स्थान पर रहे।अंतरविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिशन इंटर कॉलेज प्रथम, छावनी इंटर कॉलेज द्वितीय और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सशस्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में बल कार्मिक आरक्षी रघुवीर सिंह पदोन्नत, महानिरीक्षक ने लगाया रैंक

इस दौरान विशेष स्टॉल एवं महिला कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए गए।बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट वितरण एवं गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रेमा जोशी और किरण बोरा के नेतृत्व में श्री अन्न से बने व्यंजनों का विशेष स्टॉल लगाया गया।पल्प बसंती डोरल और बिना पवार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉल लगाया गया, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) सम्पन्न

मंच का संचालन श्रीमती श्रद्धा गुरुरानी तिवारी द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।
विभाग की ओर से गोपेश बिष्ट, दीपक शर्मा, दीवान सिंह गंगोला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad