रानीखेत की प्रीति गोस्वामी और लक्सर के दिग्विजय की जोड़ी दिव्यांग कैटेगरी में कार रैली में रहे अव्वल
रानीखेत – ग्राम पाखुड़ा रानीखेत निवासी प्रीति गोस्वामी ने पार्टनर दिग्विजय सिंह के साथ स्पोर्ट्स SJOBA TSD ( टाइम डिस्टेंट स्पीड ) कार रैली में पहला स्थान हासिल किया है।
27सितम्बर से 29सितंबर तक हुई मोटर स्पोर्ट्स SJOBA TSD ( टाइम डिस्टेंट स्पीड ) कार रैली चंडीगढ़ से फ्लैग ऑफ हुई और पंजाब और हिमाचल प्रदेश से होती हुई सोमवार को चंडीगढ़ में समाप्त हुई।कार रैली में प्रीति और उत्तराखंड के ही दिग्विजय ने प्रथम स्थान जीता और हर श्रेणी में 45 टीमों को हराकर पांचवां स्थान जीता। बता दें कि दिग्विजय सिंह के दोनों पैर पोलियोग्रस्त हैं और वे कई मोटर स्पोर्ट इवेंट में विजेता रहे हैं उनके साथ इस रैली में प्रतिभाग करते हुए नेविगेटर की भूमिका निभाने वाली रानीखेत की प्रीति गोस्वामी भी दिव्यांग है| इस कार रैली में देशभर से 45 टीमों ने प्रतिभा किया था | पहली बार दिव्यांगों के लिए एक स्पेशली एबल्ड केटेगरी बनाई गई थी| प्रीति गोस्वामी सेवानिवृत्त कर्नल जी जी गोस्वामी की पुत्री हैं और हाई कोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता है | प्रीति पैरा स्पोर्ट्स में काफ़ी मैडल्स जीत चुकी है | और हाल ही में उन्हें राज्य पुरस्कार तीलू रौतेली से भी सम्मानित किया गया है| उनकी उपलब्धियों पर उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दक्ष दिव्यांग अवार्ड से सम्मानित किया था, उन्हें FICCI FLO अवार्ड भी मिल चुका है | प्रीति गोस्वामी का कहना है “कि अब दिव्यांगों को मोटर स्पोर्ट्स में उचित श्रेय मिलने लगा है जिसका श्रेय लक्सर उत्तराखंड के निवासी दिग्विजय सिंह को मिलना चाहिए जिन्होंने जी -जान कोशिशों से आज यह मुमकिन किया है |