देवलीखेत में शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, दुकान निरस्त न होने पर तहसील मुख्यालय में ‘घेरा डालो-डेरा डालो’,की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-ताडी़खेत विकासखण्ड अंतर्गत देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को बदस्तूर जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया कि शीघ्र देवलीखेत में शराब की दुकान निरस्त नहीं की तो तहसील मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

देवलीखेत में शराब की दुकान खोले जाने के प्रशासन के फैसले से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आर्या की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। धरने में महिलाओं ने शिरकत की और कहा कि देवलीखेत में शराब की दुकान खोलकर प्रशासन युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहता है।पहले ही क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से अनेक घर बर्बाद हो चुके हैं। बेहतर होता सरकार घर गांव में शराब पहुंचाने के बजाए रोजगार, स्वास्थ्य,शिक्षा को बेहतर ढंग से क्षेत्र में पहुंचाती। युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आर्या ने कहा कि सरकार और प्रशासन ग्रामीणों के सब्र का इम्तिहान न ले, शीघ्र शराब की दुकान निरस्त करने के साथ ही अवैध शराब की बिक्री न रोकी गई तो ग्रामीण तहसील मुख्यालय का रुख कर घेरा‌ डालो,डेरा डालो, आंदोलन शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने महिला आरक्षण लागू करने और अवैध शराब की बिक्री के विरोध में संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

धरने में महिलाओं ने शराब के विरोध में नारेबाजी की। धरने में सुशीला, हिमानी, तुलसी ,पिंकी, भागुली देवी ,भगवती भट्ट ,शकुंतला ,कमला, लक्ष्मी बिष्ट, कविता गोसाईं ,कमला देवी, हेमा, सरिता ,दीपा, नंदी देवी व अधिवक्ता राकेश बिष्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया के चैत्र अष्टमी मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चौखुटिया के लिए की अनेक घोषणाएं