पी जी कॉलेज रानीखेत के सात दिवसीय एन एस एस शिविर का आज प्राथमिक एवं जूहा विद्यालय बनोलिया में हुआ शुभारंभ

रानीखेत– स्व श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज सोमवार को प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल बनोलिया में हुआ।
मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर वरिष्ठ प्रो पी एन तिवारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया। सरस्वती वंदना में मानसी तिवारी, मानसी फर्त्याल, हिमानी, इशिता वैष्णवी, नीतू ने प्रतिभाग किया। स्वागत गीत वर्षा,बबीता,दीपिका, आरती, गीतिका के द्वारा प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे उठे” गाकर सभी छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण कैंप में उत्साह का प्रचार किया।
प्रोफेसर पी एन तिवारी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी और सात दिवसीय विशेष शिविर में समाज में फैली हुई कुरीतियों जैसे भ्रूण हत्या, बाल विवाह ,मद्य पान, दहेज प्रथा को हटाने के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रश्मि रौतेला, डॉ बरखा रौतेला, डॉ पारूल भारद्वाज और डॉ अपूर्वा जोशी द्वारा स्वयं सेवियों को सात दिवसीय शिविर के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में दीक्षा जोशी, निर्मला अधिकारी और योगेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभात, पूर्व सचिव प्रदीप तथा पूर्व छात्र मनोज ने भी कार्यक्रम में स्वयं सेवियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बबीता कांडपाल ने किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेखा भट्ट द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यमित्र सिंह द्वारा किया गया।
py
