धान की रोपाई देखकर रोमांचित हुए विद्यार्थी, खेत में उतर कर सीखे धान रोपाई के गुर
हल्द्वानी -डीएवी स्कूल हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने ” भारत एकम” व “ईको एक्टस यू एस ए ” के तत्वावधान में क्लाइमेट बूट कैंप -1 के तहत पानी भरे खेत में जाकर धान रोपाई के गुर सीखे ।
दो माह तक स्कूल में चलने वाले पर्यावरण संरक्षण प्रोजेक्ट की समन्वयक श्रीमती मुन्नी पंत ने बताया कि भारत एकम की अध्यक्षा, महान शिक्षाविद, अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यावरणविद् डॉ कल्याणी राव के दिशा निर्देशन में इस समय इस देश भर से 29 विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के इस बूट कैंप में छात्रों को प्लास्टिक का पुनः उपयोग, पोलीथीन हटाओ, मौसमी फल, सब्जियां,अनाज आदि उगाने की जानकारी, तितली, चिड़िया संरक्षण, जल संरक्षण आदि के बारे में सिखाया जा रहा है। प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी ने कहा कि प्रकृति और मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं पर्यावरण जागरूकता सतत् विकास का महत्वपूर्ण पहलू है स्कूली बच्चे इसे बढ़ावा देने में सक्षम हैं। इस कार्यक्रम में हर्षिता पाण्डेय और साकेत जोशी छात्रों को पौधों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।