ग्राम सभा सरना में शहीद बृजेश रौतेला के स्मृति स्थल पर उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज ग्राम सभा सरना में शहीद बृजेश रौतेला के स्मृति स्थल पर शहीद बृजेश रौतेला की द्वितीय पुण्यतिथि उनके परिजनों, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने अमर शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 7 कुमाऊं व कुमाऊं रेजीमेंटल सेन्टर से आये अधिकारियों व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति साह ने किया। कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल पीपली के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शहीद बृजेश के परिजनों द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कार्यक्रम में शहीद के पिता दलबीर सिंह, माता माया रौतेला, बहन कल्पना, भाई अमित रौतेला सहित ग्राम प्रधान भगवती देवी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। लेकिन शहीद की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उपस्थित नहीं था, जोकि ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)