बिहार के पीसीएस अधिकारियों के प्रशिक्षार्थी दल ने हिलक्राफ्ट रानीखेत का किया अवलोकन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल और आत्मविश्वास से पूरित कर रही संस्था हिलक्राफ्ट के हैंडीक्राफ्ट कार्य को देखने के लिए गुरुवार को बिहार के पीसीएस अधिकारियों का अस्सी सदस्यीय हिलक्राफ्ट केंद्र में पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में प्रशिक्षणरत इस दल ने यहां आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद महिलाओं द्वारा बनाई जा रही आर्टिफिशियल और फेवरिक ज्वेलरी, क्रोशिया से अलग-अलग बनी चीजें मसलन बच्चों के खिलौने और बासकेट सहित परम्परागत कला से बनी वस्तुओं को देखा और सराहा। प्रशिक्षार्थी पीसीएस अधिकारियों में महिलाओं द्वारा बनाई हस्त निर्मित वस्तुओं के बारे में जानने की जिज्ञासा देखी गई।हिलक्राप्ट की संचालिका श्रीमती चयनिका बिष्ट ने प्रशिक्षार्थी दल को हिलक्राफ्ट की गतिविधियों के विषय में बताया और विभिन्न जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया,कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने की पूजा अर्चना

Ad Ad