दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप स्व जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 17व 18फरवरी को होगा आयोजित

रानीखेत – स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, में उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में देवभूमि उद्यमिता योजना अंतर्गत द्वि-दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप 17-18 फरवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे से महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है।
महाविद्यालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इच्छुक प्रतिभागी निम्न लिंक पर स्वयं को पंजीकृत कर उक्त कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो कर प्रतिभाग कर सकते हैं ।| इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वरोजगार, स्टार्ट-अप एवं उद्यमिता विकास, उद्यम स्थापना का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागीयों को (किट, रिफ्रेशमेंट एवं समापन पर प्रमाण पत्र) दिए जाएंगे |
निःशुल्क रजिस्ट्रेशन लिंक: https://duy-heduk.org/registration/participant/bootcamp
