गांव में भू-धंसाव से घबराए ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से लगाई गुहार,रोड पर सुरक्षा दीवार व नाली निर्माण शीघ्र कराएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – भू-धंसाव की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री गौरी प्रभात से मुलाकात कर
विशुवा, सिंगोली, बग्वाली, चलसिया व पडोली रोड में सुरक्षा दीवार व पक्की नाली बनवाने का अनुरोध किया।


ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि ग्राम विशुवा , सिंगोली, बग्वाली रौतेला, चलसिया ,पड़ोली, तड़ी व ज्यूली तक जाने वाली रोड में सुरक्षा दीवार व पक्की नाली अभी तक नही बनने के कारण ग्राम तल्ला विशुवा में बहुत ज्यादा भूस्खलन हो चुका है, और भविष्य में पूर्ण भू-स्खललित होने की आशंका है।
ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इस रोड में दीवार व पक्की नाली बनाने के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से गुहार लगा चुके है लेकिन विभाग की अनदेखी से इस क्षेत्र में निरंतर भू-स्खलन हो रहा है।
भू-स्खलन से रोड क्षतिग्रस्त होने से बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है, बीमार लोगों को हॉस्पिटल नही ला पा रहे है और दैनिक आवश्यकताएं जैसे राशन व गैस जैसी मूलभूत वस्तुएं क्षेत्र में नही पहुंच पा रही है । भू-स्खलन से यहां पहले भी काफी लोग अपनी जीवन भर की कमाई से बनाये हुए भवनों को छोड़ कर पलायन कर चुके है । रोड अगर सही नही हो पायी तो यहां के लोगों अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य, शिक्षा व दैनिक वस्तुओ के लिए पलायन को मजबूर होना पड़ेगा ।
ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से इस क्षेत्र में भू-स्खलन को रोकने के लिए सम्बंधित विभाग भूमि संरक्षण व रोड में सुरक्षा दीवार व पक्की नाली बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया जिसपर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लोनिवि को एक सप्ताह में रोड को आवा-जाही लायक बनाने व सुरक्षा दीवार व पक्की नाली के लिए भी एक सप्ताह में आगणन बनाने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को यह भी बताया कि इस प्रभावित क्षेत्र से दूसरी जगहों पर हो रहे निर्माण कार्यों के लिए निरंतर खनन कर पत्थर ले जाया जाता रहा है जो भूमि खिसकने का महत्वपूर्ण कारण है इस संयुक्त मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस क्षेत्र से दूसरी जगह खनन कर पत्थर नहीं ले जाने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया लोकपर्व खतड़वा, जानिए क्यों मनाते हैं खतड़वा

इससे पूर्व ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को तत्संबंधी मांग पर ज्ञापन भी सौंपा। वार्ता में ललित जोशी, चन्द्रा दत्त जोशी , हरीश चन्द्र जोशी, हेम चन्द्र जोशी , शुभम सिंह परमार, अरविन्द सिंह परमार, व हरीश जोशी ,रमेश जोशी सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया लोकपर्व खतड़वा, जानिए क्यों मनाते हैं खतड़वा


[18/09, 12:45] ललित जोशी: ज्ञापन देते हुए ललित जोशी, चन्द्रा दत्त जोशी , हरीश चन्द्र जोशी, हेम चन्द्र जोशी , सुभम सिंह परमार, अरबिन्द सिंह परमार, व हरीश जोशी जी व रमेश जोशी जी सम्मलित थे
[18/09, 12:49] ललित जोशी: SDM साहब को PWD द्वारा
[18/09, 13:06] ललित जोशी: PWD द्वारा गलत तरीके से परमिशन देकर जो पत्थर इस आपदा क्षेत्र बाहरी क्षेत्र को जा रहा था अब नही जायेगा ये SDM महोदया ने आश्वासन दिया है