त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान स्थगित होने की स्थिति में 28और 30जुलाई को होगा पुनर्मतदान

अल्मोड़ा- जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी (पं0) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशों के क्रम में जनपद के त्रिस्तरीय पंचायतो के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम चक्र का मतदान दिनांक 24 जुलाई, 2025 एवं द्वितीय चक्र का मतदान दिनांक 28 जुलाई, 2025 को होगा। मतदान तिथियों में किन्ही क्षेत्रो में आपात स्थिति में मतदान स्थगत की स्थिति बन सकती है। ऐसे स्थगित मतदान का पुनर्मतदान कराये जाने की व्यवस्था हेतु आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रथम चक्र में दिनांक 24 जुलाई, 2025 को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान दिनांक 28 जुलाई, 2025 को प्रातः 08ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक तथा द्वितीय चक्र में दिनांक 28 जुलाई, 2025 को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान दिनांक 30 जुलाई, 2025 को प्रातः 08ः00 बजे से सांय 05ः00 तक कराया जायेगा। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी (आर०ओ०)/सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए०आर०ओ०) को निर्देश दिये है कि पुनर्मतदान के लिए मतदान स्थलों का गहन परीक्षण कर उनकी सूची अपनी स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित पंचास्थानि चुनावालय को प्रस्तुत करेंगे, ताकि संकलित सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को मतदान दिवस की सांय तक प्रत्येक दशा में प्रेषित की जा सके।