आज अपराह्न रानीखेत से देहरादून जा रही रोडवेज बस में सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रानीखेत – रानीखेत से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन की बस में सवार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड परिवहन की रानीखेत -देहरादून सायंकालीन बस संख्या यूके 07- पीएं 4243 में सवार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक केमू स्टेशन के पास से बस में सवार हुआ था और बस की अंतिम सीट पर बैठा था। बस नगर से कुछ ही दूर पन्याली के पास पहुंची थी कि युवक की मौत हो गई। मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है हालांकि बस की अंतिम सीट के पास की खिड़की का शीशा टूटा पाया गया है। जानकारी के अनुसार बीस वर्षीय युवक स्याल्दे का बताया गया है। मृतक का शव यहां गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में रखा है,मौत के कारण का पता अन्त्य परीक्षण के बाद ही चल पाएगा।

