अंडर -19 पुरुष जिला लीग में आज रानीखेत क्लब ने क्लब के. आर. सी. को 9 विकेट से हराया


रानीखेत -क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में नर सिंह ग्राउंड, रानीखेत में चल रही अंडर 19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्लब ने क्लब के. आर. सी. को 9 विकेट से हराया।
आज खेले गए मैच में क्लब के. आर. सी. ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 27 ओवर में 132 रन में ऑल आउट हो गए।क्लब के. आर. सी. के हर्ष 23 रन और रित्विक ने 22 रन बनाए।रानीखेत क्लब के लिए हर्षवर्धन ने 3 विकेट एवं अरमान और अभिनव ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रानीखेत क्लब ने 16 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।रानीखेत क्लब के गोविंद ने 64 रन और हर्षल ने नाबाद 55 रन बनाए।क्लब के. आर. सी. के लिये 1 मात्र विकेट पार्थ ने लिया।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, संजय मेहरा, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, दीप उपाध्याय, महेंद्र बिष्ट, परम मेहरा एवं राहुल नेगी आदि मौजूद रहे।
कल का मैच सर्विसेस क्लब अल्मोड़ा एवं अल्मोड़ा चैलेंजर के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच के अंपायर विजय आर्या एवं सौरभ रहे साथ में हिमांशु स्कोरर की भूमिका में रहे।

