स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) सम्पन्न
रानीखेत-स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता बड़े उत्साह, अनुशासन और खेलभावना के साथ सम्पन्न हुई।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस क्रीड़ा महोत्सव में बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी तथा परास्नातक कक्षाओं के छात्र–छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर ट्रैक एवं फील्ड की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० बिभेश कुमार सिंह, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर रहे, जिन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आयोजन समिति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर औपचारिक स्वागत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से खेलों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा व्यक्तित्व विकास का माध्यम मानते हुए नियमित रूप से किसी न किसी खेल से जुड़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रशस्ति–पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं की शुरुआत लंबी कूद (बालक एवं बालिका वर्ग) से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतरीन छलांग लगाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद ऊँची कूद, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा 4×100 मीटर रिले रेस जैसे रोमांचक फाइनल आयोजित हुए, जिनमें फिनिशिंग लाइन तक कड़ी टक्कर देखने को मिली। गोला फेंक, चक्का फेंक तथा भाला प्रक्षेप जैसी फील्ड स्पर्धाओं में हिमांशु सिंह, पारस पंत, दीक्षा नेगी, निहारिका रावत, मोहित चन्द्र, दिव्यांशु जोशी आदि खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने विशेष रूप से सबका ध्यान आकर्षित किया।
दौड़ स्पर्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर में छात्र एवं छात्रा वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट गति एवं स्टैमिना का परिचय दिया, जिसमें मनीषा कोरंगा, शीतल असवाल, लता रावत, मनोज अधिकारी, कुनाल भकुनी, गौरव तिवारी, वर्तिका बिष्ट, अंजलि अधिकारी एवं कोमल आदि खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। 4×100 मीटर रिले रेस छात्रा वर्ग में रागिनी, लता रावत, मनीषा कोरंगा एवं उनकी टीम ने तालमेल और गति के दम पर दर्शनीय जीत दर्ज की, जबकि छात्र वर्ग की टीमों ने भी रिले में कड़े मुकाबले से वातावरण को रोमांचक बना दिया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वाणिज्य संकाय के बी०कॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र दिव्यांशु जोशी को बालक वर्ग का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जिन्होंने ट्रैक एवं फील्ड दोनों प्रकार की प्रतियोगिताओं में समान रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी प्रकार कला संकाय की बी०ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मनीषा कोरंगा को बालिका वर्ग की ओवरऑल चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया, जिन्होंने दौड़, लंबी कूद एवं अन्य स्पर्धाओं में निरंतर श्रेष्ठता प्रदर्शित की। दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा विशेष मेडल, प्रशस्ति–पत्र एवं स्मृति–चिन्ह प्रदान कर भव्य रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन में डॉ० पारुल भारद्वाज एवं डॉ० रेखा सिलोरी ने मंच–संचालक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल, विभिन्न समितियों के सदस्य, स्वयंसेवी छात्र–छात्राएँ एवं समस्त शिक्षकों ने मिलकर दो दिनों तक प्रतियोगिताओं को सुचारु रूप से सम्पन्न कराया, जिसके लिए प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
महाविद्यालय की क्रीड़ा सचिव डॉ. रुचि साह द्वारा प्राचार्य, मुख्य अतिथि एवं सभी खिलाड़ियों, प्राध्यापक एवं कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने इस दो-दिवसीय क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) में विशेष योगदान प्रदान करने के लिए हॉकी (एन आई एस) दीपक मेहरा एवं विपिन मसीह का विशेष आभार व्यक्त किया।
समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों में टीम–स्पिरिट, अनुशासन, समय–प्रबंधन एवं नेतृत्व गुणों का विकास करता है, इसलिए महाविद्यालय भविष्य में भी खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। अंत में औपचारिक धन्यवाद–प्रस्ताव प्राचार्य द्वारा रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि, अतिथि–शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि, निर्णायकों, कर्मचारियों एवं छात्र–छात्राओं को वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ।






स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) सम्पन्न
स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज