दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न, विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
रानीखेत-उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ताड़ीखेत विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता , विकासखंडका शनिवार को वरिष्ठ वर्ग की स्पर्धाओं के साथ समापन हुआ।
रानीखेत, (मिशन) इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता में शुक्रवार को कनिष्ठ वर्ग की स्पर्धाएं हुईं थीं, आज वरिष्ठ वर्ग वर्ग की प्रतियोगिताओं में नाटक, समूहगान , समूह नृत्य, वाद- विवाद, आशुभाषण और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं में विकासखंड के विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी विभिन्न प्रतिभा और कला -कौशल का प्रदर्शन किया।विजेता प्रतिभागियों ने निर्धारित पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए।
समापन दिवस पर मुख्य अतिथि श्रीमती विमला बिष्ट ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता की प्रशंसा व सराहना की एवं प्रतियोगिता की सफलता व सिद्धि की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य और सफलता के लिए आशीर्वचन प्रदान किए।
विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी विमल सती द्वारा प्रतिभागियों को संस्कृत भाषा की महत्ता उपयोगिता व लाभ के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया की कैसे प्रतिभागी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


कार्यक्रम के समापन दिवस की अध्यक्षता हेमंत कुमार अग्रवाल ने की , जबकि विशेष अतिथियों में सुश्री रितिका कांडपाल, श्री चूड़ामणि हरबोला, श्री मनोज जोज़फ, श्री जनार्दन पंत रहे।
वरिष्ठ वर्ग की छः प्रतियोगिताओं के परिणाम;-
नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पी एम श्री रा०इ०का०जैनोली और
द्वितीय स्थान इंटर कालेज खिरखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत
द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव और
तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
समूहनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली द्वितीय स्थान वीर शिवा चिलियानौला और तृतीय स्थान सिटी मोंटसरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान सिटी मोंटसरी गनियाद्योली
द्वितीय स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत और
तृतीय स्थान श्री राजकीय इंटर कॉलेज चौकुनी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत
द्वितीय स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत और
तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज चौकुनी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत
द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज चौकुनी
और तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
साथ ही दिनांक 14/11/2025 को संपन्न हुई कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में
नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा०इ०का० भुजान
द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत और
तृतीय स्थान रा०इ०का० चौकुनी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्प्रिंग फील्ड रानीखेत
द्वितीय स्थान केoपीoएसo ताड़ीखेत और
तृतीय स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
समूहनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्प्रिंग फील्ड रानीखेत द्वितीय स्थान रा०बाoइ०का० रानीखेत और
तृतीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान स्प्रिंग फील्ड रानीखेत
द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत और
तृतीय स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत
द्वितीय स्थान स्प्रिंगफील्ड रानीखेत और
तृतीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत
द्वितीय स्थान कैंट इOकाO रानीखेत
और
तृतीय स्थान केoपीoएसo ताड़ीखेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों ने निर्धारित पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए।
सभा का संचालन संयोजक प्रकाश चंद्र तेवारी,सह- संयोजक चंद्रशेखर बुधोड़ी, योगेश तिवारी, तथा विनय मोहन जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
आज की इस प्रतियोगिता में ,राहुल कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार उपाध्याय,विनय मोहन जोशी, योगेश तिवारी,दीपक चंद्र जोशी,विमला जोशी,दया अधिकारी,पूजा जोशी, रीतू जोशी, प्रमिला विद्यार्थी, विजया तिवारी,रमेश चंद्र पपनै,पुष्कर जोशी ,ममता उपाध्याय,उषा उपाध्याय,आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रहे।
अंततः आज की वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता के समापन के साथ विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का रोचक भव्य और निर्विवाद समापन हुआ।
प्रतियोगिता के समापन के पर विकासखंड संयोजक प्रकाश चंद तेवाड़ी ने सभी, अतिथियों, दल प्रभारियों, स्पर्धा में अपने विद्यालयों से विभिन्न कार्यक्रम भेजने वाले प्रधानाचार्यों, प्रतियोगिता के विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराने में लगे हुए शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा सहयोगियों और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।







दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न, विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न