अनियंत्रित बस की टक्कर से धनगढ़ी के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत ,एक घायल

रामनगर – रानीखेत मोटर मार्ग में धनगढ़ी नाले के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। अनियंत्रित बस ने दो मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया। मृतक शिक्षक बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार धनगढ़ी नाले के समीप लोग खड़े थे। तभी अचानक एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसकारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। और वाहनों को टक्कर मारता चला गया। हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतक सुरेंद्र सिंह पंवार राप्रावि कोठल गाँव, और वीरेन्द्र शर्मा राप्रावि बोड तल्ला में अध्यापक थे जबकि घायल सत्य प्रकाश राप्रावि हरडा़ में अध्यापक बताए जा रहे हैं।

