मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छह छात्र-छात्राओं का चयन, विद्यालय में हर्ष की‌ लहर

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छह छात्र-छात्राओं क्रमशः यशस्वी धामी, आरती बोरा और गौतम पांडे(9 से 11 आयु वर्ग) और (11 से 14 आयु वर्ग) में चिरायु नेगी, ध्रुव राणा ,धीर बिष्ट का चयन हुआ है। जिसको लेकर विद्यालय में हर्ष व्याप्त हैI

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

विद्यालय के व्यायाम शिक्षक सैम स्मिथ और भूपेंद्र परिहार ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को हर महीने (9 से 11 आयु वर्ग) ₹1500 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगेI यह सहायता एक वर्ष तक रहेगीI

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सैम स्मिथ एवं भूपेंद्र परिहार,खेल समन्वयक ( ताडीखेत ब्लाक)डाॅ. शिवराज सिंह बिष्ट, शारीरिक शिक्षक मनमोहन देव, हेम पन्त,बृजेश जोशी सहित छात्रों के माता-पिता एवं पूरे विद्यालय परिवार ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं I