“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित

रानीखेत -“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत के साझा प्रयास से शनिवार को निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वावधान में अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत सीमांत रानीखेत में शनिवार को ब्लड बैंक गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में सशस्त्र सीमा बल के 18 जवानों ने स्वेच्छा से 17 युनिट रक्तदान दिया, जिससे आम जनमानस को रक्त की कमी को पूर्ण कर जीवन को बचाया जा सके। कहा गया है रक्तदान महादान है इसी बल ने अपना ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा और बंधुत्व” को कार्यक्रम के माध्यम से चरितार्थ किया ।
कार्यक्रम में ओ. बी. सिंह, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) एवं प्रभाकर (उप कमांडेंट), गोविंद सिंह बोरा (सहायक कमांडेंट) मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरo केo वर्मा , डॉक्टर दीपक शर्मा , उपस्थित थे।




