यूओयू द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत आज रानीखेत में भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों के मध्य विशेष अभिप्रेरण एवं शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कर्मचारियों के मध्य एक विशेष अभिप्रेरण एवं शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रुचि आर्या एवं कार्यालय सहायक श्री उमा शंकर सिंह नेगी द्वारा BSNL कर्मचारियों को विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के साथ-साथ कौशल आधारित एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा जिला प्रभारी ने रानीखेत नगर मंडल इकाई पर जताई नाराज़गी, कहा-पद ले लेते हैं, कार्यकमों से रहते हैं नदारद

कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यरत कर्मचारियों को लचीली एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ना तथा उन्हें निरंतर शिक्षा (Continuing Education) के प्रति प्रोत्साहित करना रहा।
इस दौरान कर्मचारियों को यह बताया गया कि वे अपने कार्य के साथ-साथ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एवं दूरस्थ पाठ्यक्रमों में नामांकन लेकर अपनी शैक्षणिक योग्यता को और उन्नत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में अंतरमहाविद्यालयी योगासन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,महिला वर्ग में एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा टीम रही प्रथम

BSNL के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में गहरी रुचि दिखाई और विशेष रूप से प्रबंधन (Management), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) तथा कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रमों के प्रति उत्साह व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रुचि आर्या ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग और कार्यरत पेशेवरों को भी उच्च शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के तहत रानीखेत में ट्रांसजेंडर समुदाय के मध्य विशेष अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित

BSNL के अधिकारीगणों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों को शिक्षा के महत्व से पुनः जोड़ते हैं और आत्म-विकास के नए अवसर प्रदान करते हैं।

Ad Ad