कौशलम कार्यक्रम के तहत मिशन इंटर कॉलेज में शिक्षकों का प्रशिक्षण जारी, रोजगार की सम्भावनाएं बढा़एगी कौशलम उद्यमिता पाठ्यक्रम योजना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ उनकी रुचि के अनुसार प्रोजेक्ट बनाने में दक्ष करने, जिससे भविष्य में वे अपना स्टार्टअप शुरु कर सकें इस उद्देश्य से विद्यार्थी कौशलम उद्यमिता पाठ्यक्रम योजना आरम्भ हुई है।कौशलम कार्यक्रम के तहत यहां मिशन इंटर कॉलेज में 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जो अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण को लागू करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में पलायन एक महत्वपूर्ण और गंभीर समस्या रही है ।इस समस्या के समाधान के लिए स्कूली स्तर पर “स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग” ने तीन वर्ष पहले विद्यालय शिक्षा के लिए कौशलम उद्यमिता पाठ्यक्रम तैयार किया । यहां मिशन इंटर कॉलेज में कौशलम कार्यक्रम के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर जीवन सिंह नेगी ने कहा कि उद्यम ऐसा होना चाहिए, जो स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति करें तथा आय अर्जित करने में सहायक हो। कौशलम कार्यक्रम से जुड़े मास्टर ट्रेनर प्रकाश पपनै द्वारा कहा कि, विद्यार्थियों में उद्यमिता के विकास के लिए धैर्य , स्व- जागरूकता, तर्कपूर्ण जागरूकता का विकास करना आवश्यक है । कौशलम कार्यक्रम की कक्षाएं कक्षा 9, 10 ,11 ,12 के लिए लागू की गई हैं । जिनका ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर 2024 को ” श्री इंद्रमणि बडोनी जी” के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  महिला समूह की आजीविका बढ़ाने के लिए सूरी गड़स्यारी में दस दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण शिविर शुरू

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पपनै, एम एस नयाल, कुलवंत बल, रमेश भट्ट , कमलेश तिवारी, दिनेश शर्मा तथा डाइट अल्मोड़ा से डॉ0 बनकोटी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्रीमती मीना तिवारी, एवं डॉ0 दिनेश पंत , जीवन तिवारी, डॉ0 सुनीता उपाध्याय, अनिल कुमार, श्रीमती रेनू सती , दीप चंद्र पांडे सहित 54 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया द्वितीय प्रशिक्षण 18 और 19 अक्टूबर को मिशन इंटर कॉलेज में ही होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं शुरू, संस्कृत नाटक में राआबाइंका रानीखेत और श्लोक उच्चारण में राइका भुजान प्रथम रहे