केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जीएसटी के फायदे बताने उतरे रानीखेत बाजार में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन अजय टम्टा ने नगर के मुख्य बाजार में जीएसटी बचत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनता और व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी कम होने के फायदे गिनाए।

इससे पूर्व सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री ने वन विश्राम गृह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया। तदुपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन ने जीएसटी बचत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रानीखेत की जनता और व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी के फायदे के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है जीएसटी रिफॉर्म से मध्यमवर्गीय जनता को काफी लाभ पहुंचा है, जिससे उनकी क्रय शक्ति में बढ़ोतरी हो रही है और सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। कई वस्तुओं की कीमतों में काफी अंतर आया है। रोजमर्रा की चीजों में भी दाम घटने लगे हैं ।वे स्वर्गीय नरेंद्र रौतेला और स्वर्गीय अविनाश गोयल के घर गए और उनके परिवार वालों से मिले,

यह भी पढ़ें 👉  “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल , दीप भगत, गिरीश भगत, रामेश्वर गोयल,गणेश राम,विमल भट्ट,ध्यान सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष ललित सिंह मेहरा, उमेश पंत, जगदीश अग्रवाल,दर्शन मेहरा,अखिल महेश्वरी, कई ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के 12 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
Ad Ad