केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे रानीखेत, बे-दखली के डर परेशान नई बस्ती के निवासियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के आगे लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मंगलवार शाम को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रानीखेत पहुंचे, जहाँ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत के पश्चात नई बस्ती निवासियों व चौबटिया क्षेत्र के लोगों ने उन्हें ज्ञापन दिए ।

मंगलवार 16 जनवरी को द्वाराहाट में अपने पैतृक गांव जाते समय अजय भट्ट कुछ देर के लिए छावनी परिषद् रानीखेत के कार्यलय में रुके। जहाँ बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे थे। बार बार कैंट द्वारा नई बस्ती खाली करने के नोटिस से परेशान नई बस्ती रानीखेत के निवासियों ने सबसे पहले उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि देश की सभी छावनियों को नगर पालिका घोषित करने कि तैयारी चल रही हैं। इसलिए उन लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

वही सेना द्वारा बार बार रानीखेत चौबटिया मार्ग को आम जनता के लिए बंद करने का मामला भी उनके समक्ष उठाया गया। ज्ञापन सौपते हुए पूर्व सभासद उमेश चंद्र पाठक द्वारा कहा गया की रानीखेत के मॉल रोड से रानीखेत शहर तक सेना के अनेक कार्यालय और बड़े अफसरों के बंगले मौजूद हैं। लेकिन इस रोड को सिक्योरिटी के नाम पर कभी बंद नहीं जाता, जबकि झूला देवी मंदिर से चौबटिया तक अधिकांश जंगल का क्षेत्र हैं, उसे बंद किया जाता हैं जिससे आम जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

अपने सम्बोधन में अजय भट्ट ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व के सभी देश आज भारत को सम्मान कि नज़रों से देखते हैं। मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो और नीतियों को कई देशों द्वारा अपने देशों में भी लागू किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छावनी परिषद् के अधिशाषी अधिकारी कुनाल रोहिला, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, नामित सदस्य मोहन नेगी, पूर्व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री नरेंद्र रौतेला पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत पूर्व नगर अध्यक्ष हंसा दत्त बवlड़ी, राजेंद्र सिंह जसवाल विनोद भार्गव पूर्व प्रदेश मंत्री भा ज यू मो रोहित शर्मा नामित सदस्य नगर पालिका चिलीयानौला मदन सिंह कुवार्बी, पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, भुवन पपनै, नीरज तिवारी, अजय चौहान, नगर महामंत्री भाजपा उमेश पंत ,जगदीश अग्रवाल, शंकर दत्त बुधौली ,शाकिर हुसैन, उमा रावत, भारती भगत, तनूजा साह, रेखा आर्य, अनु सोनकर, ललित कैलब , दर्शन बिष्ट कमल कुमार,पावस जोशी,तरुण जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश