उत्तराखंड:– कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी,5लोगों की मौत
आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 05 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी है।
रेस्क्यू अपडेट
प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में लगभग 28 यात्री सवार थे।
दुर्घटना में 05 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।
टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।

स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) सम्पन्न